• Technical Support No. Tel +91-7393846401

U. P. State Medical Faculty Combined Paramedical Selection Process - 2022 ( LT, X-Ray, Pharmacy, Radiotharpy & other Paramedical Courses )

ऑनलाइन आवेदन के चरण

  1. Registration पर क्लिक करें। पंजीकरण हेतु भरा जाने वाला विवरण खुल जायेगा, जिसमें अभ्यर्थी अपना समस्त विवरण अंकित करने के पश्चात् Submit करना होगा।
  2. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी (OTP) स्वतः भेज दिया जायेगा । अगले पृष्ठ (OTP Verification) पर ओटीपी भरें और Submit करें।
  3. ओटीपी वेरीफाई होने के बाद Username और Password आपके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल पर भेजा जायेगा।

Step 1: Download Information Brochure

Step 2: New Registration

Step 3: Login (Filling information, Qualification Details, Upload Documents)

Step 4: Application Fee Payment

Step 5: Print Application Form

  1. अगला पेज फी पेमेन्ट खुल जायेगा जिसमें आपका पूर्ण सामान्य विवरण भरा हुआ आयेगा। उसको देखें और सबमिट फी पर क्लिक करेे। जिसके बाद ऑनलाइन पेमेन्ट सम्बन्धित पेज खुल जायेगा ।
  2. ऑनलाईन पेमेन्ट मोडः (Online payment) हेतु डेबिट/क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। नान रिफण्डेबल (non-refundable) आवेदन शुल्क क्रमशः सामान्य (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) आवेदकों के लिए रु. 1000/- + अतिरिक्त बैंक ट्रान्जेक्सन शुल्क को आवेदक द्वारा स्वयं वहन करना होगा।
  3. सामान्य (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) किसी भी दशा में आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा न ही अग्रिम वर्षों में समायोजित किया जायेगा।
  4. अगले पेज पर आपके आवेदन की स्थित सम्बन्धित विवरण उपलब्ध होगा। उसका अवलोकन करने के बाद अपने आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट ले सकते है।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
वर्ग शुल्क अभियुक्ति
सामान्य (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) रू 1000/- अतिरिक्त बैंक ट्रान्जेक्सन शुल्क आवेदक द्वारा स्वयं वहन करना होगा।
अभ्यर्थी को 31 दिसम्बर 2022 को 17 वर्ष आयु होनी चाहिए, अर्थात अभ्यर्थी की जन्मतिथि 31 दिसम्बर 2005 या उसके पूर्व की होनी चाहिए। न्यूनतम आयु सीमा में किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नही की जायेगी।
  1. आवेदन के लिए केवल रंगीन फोटोग्राफ खिंचवायें। फोटो खिचवाते समय एक छोटे कार्ड पर अपना नाम तथा फोटो खिंचवाने वाले दिन की तारीख लिखकर अपने सामने अवश्य रखें ताकि वह फोटो में स्पष्ट रूप से दिखे।
  2. इसकी 12 प्रतियाँ (Passport size) बनवाकर रखें जो प्रवेश-पत्र, परीक्षा काउंसिलिंग, प्रवेश इत्यादि में काम आयेंगीं।
  3. अभ्यर्थी उक्त फोटो को (jpg) फार्मेट में स्कैन (100-200 DPI) करवायें तथा फोटो की साईज 50-100 KB (किलो बाईट) के मध्य हो।
  4. अभ्यर्थी का हस्ताक्षर (jpg) फार्मेट में स्कैन (100-200 DPI) होना चाहिए और हस्ताक्षर की साईज 50-100 KB (किलो बाईट) के मध्य हो।
  5. उत्तम क्वालिटी की रंगीन फोटो का साइज 3.5 x 4.5 cm होना आवश्यक है तथा पूरा चेहरा कैमरे को देखते हुए सफेद बैक ग्राउन्ड पर, बिना काले चश्में, बिना टोपी के होना आवश्यक है।
  6. फोटो में सिर से ठुड्डी तक की दूरी कम से कम 3 सेमी होनी चाहिए।
  7. पोलेराॅयड कैमरा व इंकजेट प्रिंटर के फोटो मान्य नहीं होंगे।
  8. फोटो 30 सितम्बर, 2022 से पहले का न हो।
  9. 10वीं का प्रमाणपत्र, 12वीं का प्रमाणपत्र केवल विज्ञान वर्ग , यदि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) अभ्यर्थी विकलांग (Physical Handicap-PH)] , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (Freedom Fighter-FF) अथवा , भूतपूर्व सैनिकों (Ex-Army) श्रेणी के है, तो वे प्रमाण पत्र अपने पास रखना सुनिश्चित करें।
  10. अभ्यर्थी अपना फोटो (50-100KB), हस्ताक्षर (50-100KB),और उक्त प्रमाण पत्र (200-400KB) फार्मेट में स्कैन करके पेन ड्राइव अथवा कम्प्यूटर में सुरक्षित रख ले।
  11. फोटो दिनांक 30 सितम्बर, 2022 से पहले का नहीं होना चाहिए तथा फोटो पर अभ्यर्थी का नाम (Name), एवं फोटो(Photo) दिनांक अंकित होना चाहिए।
  1. प्रवेश केवल विज्ञान वर्ग (भौतिक विज्ञान, रसायन विभाग, जीव विज्ञान/गणित) के अभ्यर्थियों का ही होगा। कोई प्रवेश परीक्षा या साक्षात्कार नही लिया जायेगा।
  2. इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग ग्रुप परीक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा जो कि केन्द्र अथवा उ0प्र0 शासन से मान्यता प्राप्त हो (ये सभी उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के समकक्षता प्राप्त होना चाहिए) एवं भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान/गणित सहित विषयों से उत्तीर्ण हों। समकक्षता न होने की दशा में अभ्यर्थी का प्रवेश/चयन होने के पश्चात् भी प्रशिक्षण से निरस्त किया जा सकता है। 40% से कम अंक के अभ्यर्थी आवेदन नही कर सकते।
  3. प्रवेश 10वीं तथा 12वीं के प्राप्तांको के प्रतिशत के नार्मलाईजेशन के आधार पर योग्यता सूची (मेरिट लिस्ट) के अनुसार होगा।
  4. उ0प्र0 में निर्धारित आरक्षण के नियमों का पालन किया जायेगा।
  5. सम्पूर्ण प्रक्रिया आन-लाइन होगी। जिसमे प्रयुक्त कार्य विवरण एवं महत्वपूर्ण तिथियों के अनुसार सम्पन्न कराई जाऐंगी एवं जिन्हे अपरिहार्य कारणोंवश निर्धारित तिथियों मे आवश्यकतानुसार परिवर्तन एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी। अतः अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि नियमित रुप से वेबसाइट https://upsmfac.org अथवा https://upsmfaccpsp.org का अवलोकन करते रहे।
  6. ऑनलाइन आवेदन में 10वीं तथा 12वीं के अंको को भरने की पूर्णतया जिम्मेदारी अभ्यर्थी की है। इसमें किसी भी त्रुटि के लिए कार्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। अभ्यर्थी के चयन के उपरान्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं अन्य प्रपत्रों का सत्यापन प्रवेशित प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा ही किया जायेगा।
  7. आवेदन शुल्क रु. 1000/- मात्र है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के पूर्व दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ लें।

अभ्यर्थी सर्वप्रथम सूचना विवरणिका (Information Brochure) डाउनलोड करके सावधानी पूर्वक अध्ययन करे तथा अपनी अधिमानी अर्हता का आकलन करे लें। तत्पश्चात वे ऑनलाइन आवेदन करे।